करण्ट की चपेट में आने से बालिका की मौत, बालक घायल
छावनी बस्ती। छावनी थाना क्षेत्र के अर्जुनपुर गांव में बृहस्पतिवार को सुबह करीब आठ बजे घर से दुकान पर समान खरीदने निकले भाई बहन अशोक 9 पुत्र शिवदास व सरस्वती 7 पुत्री शिव दास रास्ते में बिजली प्रवाहित हो रहे तार की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गये । जानकारी होने पर परिजन दोनो को आनन फानन मे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विक्रमजोत पहुंचे जहां हालत गम्भीर देखकर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद श्रीराम चिकित्सालय अयोध्या रेफर कर दिया जहां सरस्वती को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया वहीं अशोक की हालत गम्भीर बनी हुई है।उक्त के सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक छावनी सौदागर राय ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर गयी थी लेकिन परिजन घायलों के लेकर अस्पताल जा चुके थे । जहां बालिका के मौत की सूचना मिल रही है।
About The Author
छावनी बस्ती। छावनी थाना क्षेत्र के अर्जुनपुर गांव में बृहस्पतिवार को सुबह करीब आठ बजे…