कमिश्नर ने राम जानकी मार्ग के चौड़ीकरण में किसानों जा रही जमीन की सुनी समस्या

-गौसपुर प्राथमिक विद्यालय में विधायक रवि सोनकर ने रखी किसानों की पीड़ा
कलवारी। कलवारी के गौसपुर प्राथमिक विद्यालय पर कमिश्नर अनिल सागर ने राम जानकी मार्ग के चौड़ीकरण में किसानों की जा रही जमीन में उनकी समस्याएं सुना। विधायक रवि सोनकर ने किसानों की समस्याओं को रखाकर उचित कार्रवाही की मांग की। कमिश्नर ने कहा रामजानकी मार्ग के 55 किमी में जा रही किसानों की जमीन का सर्वेक्षण कराया जा रहा है। किसान परेशान न होने का आश्वासन दिया।
गौसपुर प्राथमिक विद्यालय पर विधायक रवि सोनकर ने राम जानकी मार्ग के चौड़ीकरण में किसानों की समस्याएं को कमिश्नर अनिल सागर को अवगत कराया। किसान डॉ राम केवल ने कहा कि सड़क चार मीटर थी। उसके बाद से कई बार चौड़ीकरण हुआ हम लोगों को कोई मुआयजा नही मिला। संत्रोष सिंह ने कहा कि नक्शे में जितनी चौड़ी सड़क है उसके बाद जितनी जमीन ली जा रही हम लोगों को मुआवजा मिलना चाहिए। प्रेम प्रकाश सिंह ने कहा कि सड़क निर्माण में हम लोगों की काफी जमीन जा रही है। वहीं भाकियू के ब्लॉक अध्यक्ष वशगोपाल व जिला महामंत्री ओम प्रकाश चौधरी ने कहा कि बेनीपुर से मिर्जापुर तक सरयू नहर कटने से फसल बर्बाद हो गई है। गौसपुर के व्यापारियों ने मार्ग पर नाले का निर्माण कराने की बात रखी।
कमिश्नर अनिल सागर ने कहा कि राम जानकी मार्ग के चौड़ीकरण में किसानों से कई बार मेरी वार्ता हो चुकी है। राम जानकी के चौड़ीकरण में किसानों के जमीन का सर्वेक्षण कराया जा रहा है। इस दौरान किसानों के विकास के लिए तमाम योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर विधायक ने कमिश्नर व किसानों के प्रति आभार प्रकट किए। कार्यक्रम का संचालन प्रेम प्रकाश चौधरी ने किया।
कार्यक्रम का आयोजन अभिषेक सिंह के नेतृत्व में किया गया। इस मौके पर मोहती दूबे, सचिन यादव, आनन्द तिवारी, गुंजन पांडेय, हरीश चतुवेद्वी, सुनील, जटा शंकर उपाध्याय, राम चेत सहित भारी संख्या में किसान मौजूद रहे।
About The Author
-गौसपुर प्राथमिक विद्यालय में विधायक रवि सोनकर ने रखी किसानों की पीड़ा कलवारी। कलवारी…