कब्र से निकाला गया सात वर्षीय शांतनु का शव

गौर थाना क्षेत्र के रमवापुर गांव के सामने सड़क हादसे में मृतक उत्कर्ष उर्फ शांतनु का शव शुक्रवार को कब्र से निकाला गया। इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। कप्तानगंज थाना क्षेत्र खुटहना गांव निवासी विवेक सिंह का सात वर्षीय पुत्र उत्कर्ष अपने मौसी के यंहा गौर थाना क्षेत्र के रमवापुर गांव गया था। गुरुवार की दोपहर घर के बाहर खेलने के दौरान उसकी गेंद सड़क की दूसरी तरफ चली गई। शांतनु गेंद लाने के लिए सड़क पर कर रहा था। इसी दौरान वह मोटरसाइकिल की चपटे में आ गया। गंभीर रूप से घायल उत्कर्ष की प्राथमिक इलाज के बाद लखनऊ ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। परिजनों के इसके बाद शव को हरैया तहसील के कुआनो नदी के ककरहवा घाट पर दफना दिया गया। सुभाष सिंह पुत्र नवल किशोर सिंह ने पुलिस को तहरीर दिया। तहसीलदार हरैया खुश्बू सिंह, तहसीलदार भानपुर केशरी नंदन त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक गौर पंकज गुप्ता, ग्राम प्रधान बाघाकाडर राम प्रकाश चौधरी की मौजूदगी में शव को निकाला गया।
About The Author
गौर थाना क्षेत्र के रमवापुर गांव के सामने सड़क हादसे में मृतक उत्कर्ष उर्फ…