कबड्डी प्रतियोगिता में गोण्डा की टीम ने शानदार प्रदर्शन कर दर्ज की जीत

दुबौलिया विकास क्षेत्र के खजांचीपुर गांव में जय बंजरंग क्लब कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ सोमवार की सुबह करीब 10:00 बजे हुआ कबड्डी प्रतियोगिता में आठ टीमों ने हिस्सा लेकर शानदार प्रदर्शन किया। लोगों ने ताली बजाकर उत्साह बर्धन किया।
सोमवार की प्रथम पाली में गोंडा व स्वामी विवेकानंद विद्यालय की बी टीम ने का रोचक मुकाबला हुआ। जिसमें गोंडा की टीम ने 22–9 के अंतर से स्वामी विवेकानंद की बी टीम को हरा कर जीत दर्ज की। वहीं दूसरी पाली में एस एस स्पोर्ट (परिवारपुर) तथा अयोध्या की टीम ने अपना दमखम दिखाया जहां पहले राउंड के समाप्ति पर एसएस स्पोर्ट की टीम के14 अंक वही अयोध्या की टीम ने 7 अंक हासिल किए थे । प्रतियोगिता में मैच रैफरी की भूमिका आनन्द प्रताप सिंह और दिलीप कुमार सिंह ने निभाया। इस मौके पर जीतबहादुर सिंह, अरमान सिंह, प्रेम सिंह, राम आशीष राजभर, अरविंद यादव, विजय प्रकाश, आनन्द प्रताप सिंह, भुवाल सिंह, सुनील, कुलदीप वर्मा सहित क्षेत्र के तमाम सम्मानित लोग उपस्थित रहे।
About The Author
दुबौलिया विकास क्षेत्र के खजांचीपुर गांव में जय बंजरंग क्लब कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ…