कप्तानगंज ब्लाक सभागार में क्षेत्र पंचायत सदस्य की हुई बैठक,विकास कार्यो पर चर्चा
कप्तानगंज,बस्ती। कप्तानगंज ब्लॉक सभागार में ब्लाक प्रमुख की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत सदस्य की बैठक ब्लॉक सभागार में आयोजित की गई। बैठक में विकास कार्यों पर चर्चा हुई।
प्रशिक्षु एसडीएम/खंड विकास अधिकारी विनय कुमार सिंह ने जनप्रतिनिधियों से कहा कि क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित पात्र लाभार्थियों को चिन्हित कर उसकी सूची हमें उपलब्ध कराएं मैं स्वयं ऐसे लाभार्थियों का सत्यापन कर कार्यवाही प्रेषित करूंगा।जिससे वास्तविक पात्र लाभार्थियों को आवास मिल सके।
उन्होंने कहा कि किसी जनप्रतिनिधि को किसी प्रकार की कोई शिकायत हो तो बेझिझक मुझसे मिलकर अपनी बात कह सकता है। विकास कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
ब्लाक प्रमुख के प्रतिनिधि पिंटू सोनकर ने क्षेत्र के विकास के लिए जनप्रतिनिधियों से प्रस्ताव लिया एवं हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया। बैठक विधायक प्रतिनिधि सुनील पाण्डेय ने अपने विचार रखें।कार्यक्रम का संचालन सहायक विकास अधिकारी पंचायत सहज राम ने किया।
बैठक में सीताराम शास्त्री,कपिल देव चौधरी,मृत्युंजय सिंह,सीडीपीओ मिथिलेश बौद्ध,विनोद कुमार चौधरी,हरेंद्र यादव,राम मिलन चौधरी,राज नारायण यादव,रामजीत यादव,राम प्रसाद यादव,टीपू पाण्डेय, प्रमिला देवी,शिवचरन जायसवाल,सुरेंद्र कुमार शर्मा,मोहम्मद करीम,रामचंद्र,अजय कुमार,अखिलेश कुमार, मायावती, परशुराम,अशोक कुमार, कमलेश कुमार, लालजी त्रिपाठी,राजेश कुमार,सूर्य नारायण उपाध्याय,शिवचरण जायसवाल,अरुण सिंह,कुतबुल्लाह मोहम्मद याक़ूब सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
About The Author
कप्तानगंज,बस्ती। कप्तानगंज ब्लॉक सभागार में ब्लाक प्रमुख की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत सदस्य की…