कप्तानगंज ब्लाक पर आगनबाडी और स्वयं सहायता की हुई बैठक में राशन वितरण की समीक्षा

बस्ती जिले के विकासखंड कप्तानगंज पर आगनबाडी और स्वयं सहायता समूह की दोपहर 12:00 बजे मीटिंग हुई । इस मीटिंग में आगनबाडी और स्वयं सहायता समूह के द्वारा वितरित की गई ड्राई राशन की सूची समस्त स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से मांगी गई । स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से राशन वितरित की गई सूची मीटिंग में जमा की गई । प्रत्येक गांव में कितने बच्चों को ड्राई राशन मिला है। कितने बच्चों को अभी राशन नहीं मिला है । मीटिंग में इसकी समीक्षा की गई ।आगनबाडी और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को निर्देश दिया गया कि प्रत्येक गांव में निष्पक्ष रुप से राशन वितरित किया जाए । यदि कोई बच्चा छूट जाता है तो उसकी सूची ब्लॉक पर उपलब्ध कराते हुए विभाग को सूचना दें । ड्राइई राशन वितरण में लापरवाही और मनमानी करने वाली आगनबाडी और स्वयं सहायता समूह के सदस्य के ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी । समय से प्रत्येक गांव में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को मिलना चाहिए । सरकारी योजनाओं का संचालन सुचार रूप से चलना चाहिए । सरकारी योजनाओं का पूरा पूरा लाभ लाभार्थी को गांव में रहने वाले सभी पात्र बच्चों, गर्भवती महिलाओं, किशोरियों को मिलना चाहिए ।
About The Author
बस्ती जिले के विकासखंड कप्तानगंज पर आगनबाडी और स्वयं सहायता समूह की दोपहर 12:00…