कप्तानगंज पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत
बस्ती। पुलिस अधीक्षक महोदय श्री हेमराज मीणा जनपद बस्ती के आदेश के क्रम में, श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पंकज के निर्देशन में तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी कलवारी महोदय श्री अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में अपराध एंव अपराधियो पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 30.06.2020 को थानाध्यक्ष कप्तानगंज, उनकी टीम उ0नि0 अमित कुमार शाही द्वारा चेकिंग के दौरान एसजेपी स्कुल के पास से अभियुक्ता 1. सुरेश तिवारी पुत्र मोहन लाल तिवारी ग्राम पिहानी चुंगी थाना कोतवाली नगर जनपद हरदोई 2. रामसरन पुत्र गंगाराम ग्राम भोगियापुर थाना पिहानी जनपद हरदोई DCM संख्या UP30AT4621 में 10 राशि दुधारू गाय व उनके दो राशि बछिया निर्दयता एवं क्रुरता से लादे गए थे, के विरुद्ध मु0अ0सं0 128/20 धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
अभियुक्ता का विवरणः-
- सुरेश तिवारी पुत्र मोहन लाल तिवारी ग्राम पिहानी चुंगी थाना कोतवाली नगर जनपद हरदोई 2. रामसरन पुत्र गंगाराम ग्राम भोगियापुर थाना पिहानी जनपद हरदोई बरामदगीः –
बरामदगी का विवरणः-
- एक अदद DCM संख्या UP30AT4621
- 10 राशि गाय व 02 राशि बछिया
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
- उ0नि0 श्री अमित कुमार शाही
- का0 गोपाल प्रसाद
- का0 असगर
- का0 अमरजीत यादव
About The Author
बस्ती। पुलिस अधीक्षक महोदय श्री हेमराज मीणा जनपद बस्ती के आदेश के क्रम में, श्रीमान…