कप्तानगंज अस्पताल में मारपीट के मामले में दोनों पक्षों से मुकदमा दर्ज

कप्तानगंज (बस्ती) । जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज में शनिवार को भाजपा नेता व प्रभारी चिकित्साधिकारी के बीच जमकर हाथापाई हुई। सूचना पाकर तुरंत मौके पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी।
कप्तानगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सुबह 10:30 बजे कप्तानगंज थाना क्षेत्र के ही भाजपा नेता विनीत तिवारी अपने सहयोगियों के साथ पहुंचकर एक बच्ची के इलाज के बारे में कुछ बातचीत कर रहे थे कि अचानक माहौल बदल गया और दोनों लोगों में कहासुनी होने लगी, जिसके बाद मामला हाथापाई तक पहुंच गया । मौके पर उपस्थित कर्मचारियों, मरीजों व तीमारदारों ने किसी तरह बीच बचाव कर स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर उप जिलाधिकारी हर्रैया नन्द किशोर कलाल तथा थानाध्यक्ष विकास यादव दल बल के साथ उपस्थित रहे। वहीं थानाध्यक्ष कप्तानगंज विकास यादव ने बताया कि देर शाम को कप्तानगंज सीएचसी प्रभारी डॉ. विनोद कुमार की तहरीर पर पुलिस ने भाजपा नेता विनीत तिवारी, उनके समर्थक तरुण त्रिपाठी, ओम प्रकाश ओझा के खिलाफ नामजद व 8-10 अज्ञात पर जानमाल की धमकी देने, दलित उत्पीड़न अधिनियम, लोक संपत्ति निवारण अधिनियम व मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। वहीं भाजपा नेता विनीत तिवारी की तहरीर पर सीएचसी प्रभारी डॉ. विनोद कुमार, चंद्र प्रकाश चौधरी, अभिषेक चौधरी के खिलाफ गाली गलौज करने, मारपीट करने व आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। विनीत तिवारी समर्थको के साथ धरने पर बैठ गए। सीओ कलवारी अनिल कुमार व मजिस्ट्रेट के मनाने के बाद धरना स्थगित हुआ।
About The Author
कप्तानगंज (बस्ती) । जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज में शनिवार को भाजपा नेता व…