कटरा वुजूर्ग में विधायक दयाराम ने किया सीसी रोड का लोकार्पण

बस्ती। सदर विधायक दयाराम चौधरी ने मंगलवार को बस्ती सदर विकास खण्ड के कटरा बुर्जुग में 12.13 लाख से निर्मित सीसी रोड सड़क का लोकार्पण किया। कहा कि सिंगहीपुरवा प्राथमिक स्कूल से माता जी के स्थान तक आवागमन में लोगों को असुविधा होती थी। इस मार्ग के बन जाने से लोगों को सुविधा होगी। बिना अच्छी सड़कों के क्षेत्र का विकास संभव नहीं है। सड़क और विकास एक दूसरे के पूरक हैं।
विधायक दयाराम चौधरी ने क्षेत्रीय नागरिकों से सीधा संवाद बनाते हुये कहा कि केन्द्र और उत्तर प्रदेश की सरकार लोगों का जीवन स्तर बेहतर बनाने, गांवों में समृद्धि लाने, आवास, सड़क, पेयजल के साथ ही गांवों में रोजगार विकसित करने की दिशा में प्रभावी कदम उठाये जा रहे हैं।
सीसी रोड सड़क के लोकार्पण अवसर पर मुख्य रूप से राजकुमार शुक्ल, प्रधान निसार अहमद, उदयराज निषाद, वृजेश चौधरी, मनीष चौधरी, धर्मराज मौर्य, लाल बहादुर प्रजापति, रामजी मौर्य, रजनीश चौधरी, रामभवन यादव, बाबा रजनूदास गौतम, राजन पाण्डेय, राम बहादुर वर्मा, राघव वर्मा आदि शामिल रहे।
About The Author
बस्ती। सदर विधायक दयाराम चौधरी ने मंगलवार को बस्ती सदर विकास खण्ड के कटरा बुर्जुग…