ऑनलाईन क्लास के लिए मुक्कमल तैयारी करें: मनोज कुमार द्विवेदी

बस्ती। कोरोना वायरस की वजह से नियमित क्लासेज नही चलने है ऐसी स्थिति में ऑन लाईन क्लास के लिए हमें तैयार रहना है,यह विचार मनोज कुमार द्विवेदी संयुक्त शिक्षा निदेशक बस्ती मण्डल ने राजकीय इण्टर कालेज में प्रधानाचार्यों,स्काउट गाइड को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किया कहा कि व्यवधानों को दूर कर निर्धारित समय पर नियमित ऑन लाईन क्लासेज संचालित करना हमारी पहली प्राथमिकता है। डीडीआर ओम प्रकाश मिश्र, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. बृजभूषण मौर्य ने अपने विचार रखे।
जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट कुलदीप सिंह,जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड सत्या पाण्डेय ने स्काउट गाइड ऑन लाईन क्लासेज एवं ऑन लाईन स्काउट गाइड प्रशिक्षण चलाये जाने की शासन की मंशा के अनुसार कार्य करने की प्रतिबद्धता दुहराई, बताया कि प्रादेशिक मुख्यालय द्वारा ऑन लाईन प्रशिक्षण के लिए पाठ्यक्रम तैयार कराया जा चुका है। इस अवसर पर सबकी थर्मल स्क्रिनिग भी किया गया।
प्रधानाचार्य शिव बहादुर सिंह, नीलम सिंह, डॉ. हरेन्द्र प्रताप सिंह, वेदमणि सिंह, संजय सिंह, विद्याधरवर्मा, योगेशशुक्ल, चन्द्रमा कौशिक पाण्डेय, प्रमोद कुमार मिश्र, शिव पूजन वर्मा, घनश्याम सिंह, जिला संगठन कमिश्नर स्काउट अमित कुमार शुक्ल, डीओसी गाइड सानिया अहमद, स्काउट मास्टर अजयवर्मा, ट्रेंनिग कौंसलर अबू अनस मेकरानी, राम कुमार, राजमन, संकल्प, सचिन, रिजवानअहमद, नेहा गुप्ता, शालिनी, शीबा इद्रीशी आदि मौजूद रहे।
About The Author
बस्ती। कोरोना वायरस की वजह से नियमित क्लासेज नही चलने है ऐसी स्थिति में ऑन…