ऑनलाइन ठग गिरोह का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार

बस्ती। ऑनलाइन विज्ञापन देकर लोगों से ठगी करने वाले चार अंतरराज्यीय ठगों को मंगलवार पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है। ये चारों भरतपुर(राजस्थान) के निवासी हैं।
बुधवार को प्रेसवार्ता में एसपी हेमराज मीणा ने प्रेसवार्ता में बताया कि गिरफ्तार जालसाज भरतपुर जिले के डीग तहसील के थाना खोह अंतर्गत कल्यानपुर गांव के निवासी हैं। पूछताछ में इनकी पहचान तालीम खान, वसीम अकरम, आजाद खान और मुस्ताक के रूप में हुई है। स्वाट और साइबर सेल की टीम के सहयोग से कलवारी पुलिस ने यह कामयाबी हासिल की। इसके लिए एसपी ने पूरी टीम को 15 हजार रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की।
यह हुई बरामदगी : गिरफ्तार ठगों के पास से दो हजार रुपये नकद, दो मोबाइल (सिम सहित), तीन पैन कार्ड, दो आधार कार्ड, दो निर्वाचन कार्ड, एक हेल्थ कार्ड, दो एटीएम कार्ड और वाहन का एक रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट व ड्राइविंग लाइसेंस बरामद हुआ है।
राम किशोर ने की थी शिकायत
आठ अगस्त को कलवारी थाने के निवासी रामकिशोर शुक्ल ने शिकायत की थी। इसमें उन्होंने कहा कि एक वेबसाइट पर उन्होंने पुराना ट्रैक्टर का ऑनलाइन विज्ञापन देखा। दिए मोबाइल नंबर पर संपर्क करने के बाद उधर से एक व्यक्ति ने बातचीत की और व्हाट्सएप के माध्यम से ट्रैक्टर के कागजात व योगेश सिंह के नाम का आधार कार्ड भेजा। वाहन आर्मी ट्रांस्पोर्ट के माध्यम से घर पहुंचाने को कहा गया। इस खर्च के एवज में 02 अगस्त से 03 अगस्त के बीच डेढ़ लाख रुपये पेटीएम से जमा कराए गए। रकम देने के बाद में नंबर बंद आने लगा। बकौल एसपी मुकदमा दर्ज कर साइबर सेल की टीम ने खोजबीन शुरू की। मोबाइल नंबर और एकाउंट के माध्यम से पुलिस ठगों तक पहुंच गई।
आर्मी ट्रांसपोर्ट से वाहन भेजने का देते थे झांसा
आर्मी ट्रांसपोर्ट से वाहन भेजने का झांसा देकर जालसाज अपने पेटीएम खाते में रकम मंगा लेते थे। एक वर्ष में चारों के जरिए दो करोड़ तीस लाख रुपये के हेरफेर के साक्ष्य मिले हैं। पकड़े गए चारों साइबर ठगों के खातों को पुलिस ने फ्रीज करा दिया है। एसपी ने बताया कि कई प्रांतों की पुलिस वहां लगातार दबिश देकर गिरफ्तारी कर रही है। अभियुक्तों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वे ऑनलाइन विज्ञापन के माध्यम से पुराने वाहनों को काफी कम कीमत पर बेचने का झांसा देकर भोले-भाले लोगों को फंसाते थे। विश्वास में लेकर उनसे गाड़ियों को आर्मी ट्रांसपोर्ट के माध्यम से उनके घर पहुंचाने का वादा करते थे।
About The Author
बस्ती। ऑनलाइन विज्ञापन देकर लोगों से ठगी करने वाले चार अंतरराज्यीय ठगों को मंगलवार…