एसपी हेमराज मीणा के नेतृत्व पुलिस को मिली बड़ी सफलता
बस्ती। साफ्टवेयर इंजीनियर अजीत मिश्रा हत्याकाण्ड का मास्टरमाइण्ड समेत 2 अभियुक्त गिरफ्तार।स्वाट टीम प्रभारी राजकुमार पांडेय और छावनी थाना प्रभारी निरीक्षक सौदागर रॉय ने टीम के साथ गिरफ्तार किया।
पुलिस ने हत्या कांड के मास्टरमाइंड अनूप कुमार मिश्रा और अंकुर पाण्डेय को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद किया। फैज़ाबाद जिले में मास्टरमाइंड अनूप मिश्रा पर हुई थी गैगेस्टर की कार्यवाही। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक छावनी श्री सौदागर राय,प्रभारी स्वाट उप निरीक्षक राजकुमार पाण्डेय उ0नि0 अंशुमान सिंह, उ0नि0 मुकुन्द त्रिपाठी,हेडकास्टेबल महेन्द्र यादव,कास्टेबल मनोज राय,कास्टेबल मनिन्द्र प्रताप चन्द्र,कास्टेबल रमेश गुप्ता,कास्टेवल अभिषेक तिवारी,का0 रविशंकर शाह,का0 देवेन्द्र निषाद स्वाट टीम जनपद बस्ती का0 गौरव कुमार शाह,का0 विनोद कुमार गुप्ता, महिला का0 नाजिया खातून शामिल रहे।
About The Author
बस्ती। साफ्टवेयर इंजीनियर अजीत मिश्रा हत्याकाण्ड का मास्टरमाइण्ड समेत 2 अभियुक्त गिरफ्तार।स्वाट टीम प्रभारी राजकुमार…