एसपी के निर्देश पर दुष्कर्म के प्रयास का मुकदमा दर्ज

बस्ती। पैकोलिया थाना क्षेत्र की शौच करने एक महिला को
गांव के ही एक व्यक्ति ने मौका पाकर उसके साथ जबरिया दुष्कर्म करने का प्रयास किया। पीड़िता की शिकायत ही पत्र पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पैकोलिया पुलिस में अपराध संख्या 64 /20 धारा 354ख ,504,506, आई पी सी के तह त मुकदमा पंजीकृत किया है।
पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीणा को दिये गये शिकायती पत्र में महिला ने आरोप लगाया है कि बिगत 13 म्ई की शाम करीब साढे आठ बजे जब वह शौच करने खेत मे गयी थी तभी मौका पाकर गांव के एक युवक ने उसे पकड लिया और शरीर के कपडे फाडकर दुष्कर्म करने का प्रयास किया। पुलिस अधीक्षक ने पैकोलिया पुलिस को मुकदमा पंजीकृत करने का आदेश दिया। जिसके अनुपालन मे पुलिस ने उक्त व्यक्ति के बिरुद्ध सुसंगित धाराओ मे मुकदमा पंजीकृत कर मामले की छानबीन शुरु कर दिया है। प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र ने बताया कि अभियोग पंजीकृत कर आरोपी की तलाश तथा गहनता से छानबीन की जा रही है।
About The Author
बस्ती। पैकोलिया थाना क्षेत्र की शौच करने एक महिला कोगांव के ही एक व्यक्ति ने…