एसडीएम सदर ने अम्बेडकर पार्क व कब्रिस्तान की जमीन के पुरानें विवाद को सुलझाया

कलवारी बस्ती। कलवारी थाना क्षेत्र अंतर्गत मुस्तफाबाद गांव में अम्बेडकर पार्क व कब्रिस्तान के रास्ते को लेकर काफी लंबे विवाद को रविवार को एसडीएम सदर की अध्यक्षता में गठित राजस्व व कलवारी पुलिस टीम नें मुस्तफाबाद गांव पहुंचकर मामले का निस्तारण करवाते हुए दोनों पक्षों को समझा बुझाकर विवाद को समाप्त कराया।
बता दें मामले में अम्बेडकर पार्क को जाने के लिए दक्षिण व उत्तर सिरे से रास्ता बनाने की सहमति मुस्लिम पक्ष से दी गई। वहीं कब्रिस्तान की चहारदीवारी एक माह में पूर्ण करावलेन है। वहीं कब्रिस्तान के पश्चिम तरफ नवीन परती व ग्राम समाज की जमींन को चिन्हांकित कर दिया गया। मामले में दोनों पक्ष शर्तों को मानते हुए सर्व सम्मति से सहमति बानी और काफी पुराना विवाद समाप्त हुआ।
इस दौरान राजस्व टीम के साथ थानाध्यक्ष कलवारी विन्देश्वरी मणि त्रिपाठी, ग्राम प्रधान वीरेंद्र कुमार, फरियाद अली, काम हुसेन, राजदेव, महेश के साथ ही बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।
About The Author
कलवारी बस्ती। कलवारी थाना क्षेत्र अंतर्गत मुस्तफाबाद गांव में अम्बेडकर पार्क व कब्रिस्तान के…