एक मुश्त समाधान 27 ग्राहको को 25 लाख का लाभ
![एक मुश्त समाधान 27 ग्राहको को 25 लाख का लाभ](https://www.purvanchalsandesh.com/media-webp/2020-11/img-20201120-wa0141.jpg)
– बड़ौदा यूपी बैंक शाखा कलवारी में लगा था कैम्प
कलवारी। बड़ौदा यूपी बैंक कलवारी में बैंक द्वारा एक मुश्त समाधान योजना के तहत 27 ग्राहको 25 लाख रूपये व्याज में छूट दिया। शाखा परिसर में लगे एक मुश्त समाधान में सहायक महाप्रबन्धक अलेन्द्र सिंह ने बताया कि बैंक द्वारा चलाये गये एक मुश्त समाधान योजना में बैंक के ऐसे ग्राहक जो किसी कारण वश अपने लिए गये ऋण को जमा नहीं कर पाये है। उन्हे बैंक द्वारा बकाया धनराशि पर 75 प्रतिशत तक की छूट दिया जा रहा है। शुक्रवार को कलवारी कैम्प में चिलमा, बहादुरपुर, गायघाट, पिपरा गौतम, कुदरहा, पोखरा शाखा के रामशंकर सिंह, आज्ञाराम, कृष्ण कुमार सहित 27 ग्राहको ने लगभग पच्चीस लाख रूपये का लाभ उठाया।
इस मौके पर बी0 के0 मिश्र, प्रमोद कुमार सिंह, नदीम अताउर्रहमान, रौनक श्रीवास्तव, इश्तियाक अहमद, विवेक जायसवाल, यतीन्द्र कुमार, केशवराम, शिवम श्रीवास्तव, लालमन, राकेश, विजय बहादुर सहित बैंक कर्मी मौजूद रहे।
About The Author
– बड़ौदा यूपी बैंक शाखा कलवारी में लगा था कैम्प कलवारी। बड़ौदा यूपी बैंक कलवारी…