एक बार फिर कटान के मुहाने पर खड़ा चांदपुर गांव।
दुबौलिया बस्ती।दुबौलिया बिकास क्षेत्र के चांदपुर गौरा तटबंध पर बाढ़ से पहले यदि मरम्मत कार्य नहीं हुआ तो सरयू नदी के तबाही का मंजर देखने को मिल सकता है, विगत 2 वर्ष पूर्व सरयू नदी का कहर चांदपुर गांव के सामने इस प्रकार बरपा था कि गांव वासियों को अपने घर तक छोड़कर विद्यालयों में शरण लेनी पड़ी थी बावजूद इसके पिछले वर्ष अप्रैल मई के महीनों में 4 करोड़ 30 लाख रुपये से करीब दो सौ मीटर में बोल्डर पीचिंग का कार्य हुआ था नदी के कुछ ही समय के कटान में तकरीबन 60 मीटर हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है वही उसके पास बने कटर का भी आधा हिस्सा नदी ने अपने आगोश में ले लिया है, अब नदी सीधा तटबंध पर दबाव बनाए हुए हैं लेकिन विभाग की अनदेखी के चलते अभी तक वहां मरम्मत कार्य नहीं शुरू हो पाया है।
चांदपुर गौरा तटबंध के सहायक अभियंता जितेंद्र कुमार ने बताया बाढ़ आने से पहले तटबंध को मजबूत कर लिया जाएगा जिससे बाढ़ के समय किसी प्रकार का खतरा ना रहे वही क्षतिग्रस्त हिस्सा वाली जगह को तकनीकी भाषा में नदी में लांचिंग कहते हैं।
About The Author
दुबौलिया बस्ती।दुबौलिया बिकास क्षेत्र के चांदपुर गौरा तटबंध पर बाढ़ से पहले यदि मरम्मत कार्य…