ऋण वितरण कैम्प में एक करोड़ तीन लाख का ऋण स्वीकृत
बहादुरपुर। बड़ौदा यूपी बैंक द्वारा 01 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलाये जा रहे स्वाभिमान कृषि, एमएसएमई तथा रीटेल के तहत बुधवार को बहादुरपुर में कैम्प लगाया जिसमें 55 ग्राहको का एक करोड़ तीन लाख ऋण स्वीकृत किया गया। कैम्प में बहादुरपुर, कलवारी तथा पिपरा गौतम शाखा ने ऋण स्वीकृत किये। क्षेत्रीय प्रबन्धक अलेन्द्र सिंह ने केसीसी धारको से कहा कि इस ऋण का उपयोग अपने फसल को समय से उर्वरक, पानी के लिए करें जिससे अच्छी उपज मिले। इस ऋण का भुगतान समय से करने पर मात्र चार फीसदी व्याज लगता है। किसान भाइयों इसका लाभ उठाना चाहिए। उन्होने बताया कि इस समय बैंक के ऐसे ग्राहक जो किसी कारण समय से जमा नहीं कर पायें उन्हे बैंक द्वारा व्याज पर छूट दिया जा रहा है। बैंक शाखा पर जाकर इसका लाभ उठा सकते है। इस मौके पर वरिष्ठ प्रबन्धक ऋण वी0के0 मिश्र, शाखा प्रबन्धक रौनक श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार सिंह, विजय कुमार, शिवम श्रीवास्तव के अलावा ऋण प्राप्त करने वाले किसान मौजूद रहे।
About The Author
बहादुरपुर। बड़ौदा यूपी बैंक द्वारा 01 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलाये जा रहे स्वाभिमान…