उद्घाटन होने के ढेड़ साल बाद भी नही बन पाई सुअरहा की सड़क, ग्रामीण आक्रोशित
गायघाट, बस्ती। एक तरफ जहां सरकार एक गांव से दूसरे गांव को जोड़ने के लिए सड़कों का जाल बिछा रही है। वहीं गैर जिम्मेदार अधिकारी अपनी उदासीनता के चलते सरकार के महत्त्वपूर्ण योजनाओं पर पलीता लगा रहे हैं।
यह हाल है विकास खण्ड कुदरहा के मिर्जापुर पिचमार्ग से सुअरहा गांव तक जाने वाले मार्ग का। ढेड़ साल पहले 86 लाख रूपए लागत वाली इस तेरह सौ मीटर वाली सड़क का शिलान्यास कर जिम्मेदार इस सड़क की सुधि लेना भूल गए।
भाजपा नेता रवि कुमार पाण्डेय ने बताया कि अनजुड़ी बसावट योजनान्तर्गत इस सड़क का निर्माण होना था। जिसकी जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग को दी गई थी। लेकिन विभाग द्वारा डेढ़ बर्ष पूर्व केवल सड़क के दोनों तरफ मिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है। बरसात के दिनों में जलभराव व कीचड़ से आवागमन पूरी तरह से बाधित हो जाता है। और राहगीर आये दिन गिरकर चोटिल हो जाते हैं।
समाजसेवी रमाशंकर पाण्डेय ने बताया कि क्षेत्र के मिर्जापुर, सुअरहा, बहडिला सहित दर्जनों गांवों का यही मुख्य मार्ग है। जिला मुख्यालय, अस्पताल और बच्चों को स्कूल जाने का यही एक मात्र रास्ता है।
समाजसेवी मस्तराम राजभर ने कहा कि सड़क के दोनों तरफ मिट्टी गिराए जाने पर यह लगा था कि अब जल्द ही मार्ग का निर्माण हो जाएगा और लोग आसानी से अपने गंतव्य तक जा सकेंगे लेकिन सड़क की दोनों पटेरिया पर मिट्टी की ऊंचाई कर देने से सड़क पर भारी जलजमाव होने लगा और परेशानी घटने के बजाय बढ़ गई।
क्या कहते हैं क्षेत्र वासी
क्षेत्र के नागेन्द्र कुमार, अवनीश पाण्डेय, रमेश कुमार, आनंद मिश्रा, सूर्यभान, दीपेंद्र, प्रवीन कुमार, यमुना प्रसाद, काशी प्रसाद, अंकुर आदि लोगों ने अविलम्ब सड़क निर्माण कराये जाने हेतु शासन प्रशासन से गुहार लगाई है।
इस सम्बन्ध में लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता जीी पी सिंह ने बताया कि धन के आभाव में कार्य बाधित है। उच्चाधिकरियों को जानकारी दी गई है। धन अवमुक्त होते ही कार्य शुरू करा दिया जाएगा।
About The Author
गायघाट, बस्ती। एक तरफ जहां सरकार एक गांव से दूसरे गांव को जोड़ने के लिए…