उत्पीड़न के खिलाफ कोटेदारों ने सौंपा तीन सूत्रीय ज्ञापन

बस्ती । आदर्श कोटेदार एवं उपभोक्ता वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विनोद भाई के नेतृत्व में कोटेदारों के प्रतिनिधि मण्डल ने बुधवार को जिलाधिकारी को सम्बोधित 3 सूत्रीय ज्ञापन देते हुये कोटेदारों का उत्पीड़न रोकने की मांग किया।
ज्ञापन सौंपते हुये एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विनोद भाई ने बताया कि शासनादेश के बावजूद अनेक राशन की दूकानों पर वितरण हेतु सामग्री उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। कोटेदार पूर्व की भंाति निजी साधनों से एफ.सी.आई. गोदाम से खाद्यान्न उठा रहे हैं। एफ.सी.आई. गोदाम से प्रायः प्रति बोरा 2 से तीन किलो खाद्यान्न, चीनी, चना आदि वितरण सामग्री कम होने के कारण कोटेदारों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कोटेदार उपभोक्ताओं को पूरा खाद्यान्न आदि उपलब्ध कराते हैं। ऐसी स्थिति में अनेक कोटेदारों को प्रतिमाह घाटा उठाना पड़ रहा है। यहीं नहीं जांच के नाम पर उनका आये दिन उत्पीड़न कर आर्थिक शोषण किया जाता है।
जिलाधिकारी को भेजे 3 सूत्रीय ज्ञापन में राशन की दूकानों पर वितरण सामग्री उपलब्ध कराये जाने, एफ.सी.आई. गोदाम से होने वाली घटतौली बंद कराकर कोटेदारों को वितरण की पूरी सामग्री सही तौल के साथ उपलब्ध कराये जाने, कोटेदारों का उत्पीड़न बंद कराये जाने आदि की मांग शामिल है।
ज्ञापन देने वालों में सुरेन्द्र यादव, कृष्णदेव, शव्ददेव पाण्डेय, अमरनाथ यादव, राजाराम चौधरी, अजय चौहान, धु्रवचन्द्र चौधरी, पतिराम चौधरी, देवेन्द्रनाथ पाण्डेय, आदि कोटेदार शामिल रहे।
======
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने गांधी कला भवन में स्वयं सहायता की प्रदर्शनी का किए उद्घाटन
बस्ती। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित रद्दी कागजो से बनी लक्ष्मी, गणेश की मूर्ति, सॉफ्ट टॉयज, छोटे कालीन, मोमबत्तियां, दीया, दीपक स्टैंड आदि सामानों के प्रदर्शनी का उद्घाटन जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने गांधी कला भवन में किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रत्येक स्टाल पर जाकर सामानों को देखा तथा प्रशंसा किया। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए नारे लोकल फॉर वोकल को आगे बढ़ाते हुए स्थानीय स्तर पर समूह द्वारा उत्पादित सामानों को जन-जन तक पहुंचाना इस प्रदर्शनी का उद्देश्य है।
उन्होंने सभी नागरिकों से अपील किया कि दीपावली के इस अवसर पर गांधी कला भवन में आकर इस प्रदर्शनी का अवलोकन करें तथा अपने आवश्यकता की वस्तुओं को अवश्य ले जाएं। इससे ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं का उत्साहवर्धन होगा तथा वे आत्मनिर्भर बनेंगी।
सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका ने बताया कि गांधी कला भवन में जय मां लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह प्रसाद जागीर द्वारा सॉफ्ट टॉयज की प्रदर्शनी लगाई गई है। इसी प्रकार इसमें प्रेरणा मोमबत्ती शॉप, पंच मोहनी, ब्लॉक साॅऊघाट तथा आरसेटी, एसबीआई द्वारा प्रशिक्षित समूह द्वारा आचार, बनकटी के महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा मूर्ति एवं दीया शॉप लगाया गया है।
उन्होंने कहा कि यहां पर दीपावली पर्व के अवसर पर आम नागरिकों के उपयोग के लिए ढेर सारा सामान है। उनके द्वारा इसका क्रय किए जाने पर हम अपने लोगों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अपना योगदान दे सकेंगे। इस अवसर पर आरसेटी के प्रबंधक सुशील पांडे, गोपाल तिवारी, उपायुक्त एनआरएलएम रामदुलार, महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्य तथा आम नागरिक उपस्थित रहे।
———–
About The Author
बस्ती । आदर्श कोटेदार एवं उपभोक्ता वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विनोद भाई के नेतृत्व…