आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत, पति व बेटा घायल

-बकरी चराने के लिए घर से निकले लोगों पर गिरी आकाशीय बिजली
-दुबौलिया क्षेत्र के धर्म नगर की है घटना
दुबौलिया, बस्ती। बस्ती जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र के विशेषरगंज के निकट धर्मनगर में आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत हो गई। वही पति व बेटा गंभीर रुप से झुलस गये है। घायल अवस्था में एम्बुलेंस से सीएचसी दुबौलिया भेजा गया। जहां महिला को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बेटा व पिता का इलाज हो रहा है।
धर्मनगर निवासी अजमत अली 40 वर्षीय अपनी पत्नी फातमा बानों 35 व बेटा दिलकस 4 वर्ष के साथ सुबह नौ बजे बकरी चराने के लिए जा रहे थे कि आकाशीय बिजली गिरने से तीनों गंभीर रुप से झुलस गये। घायल अवस्था में एम्बुलेस तीनों को लेकर सीएससी दुबौलिया पहुंची जहां पर डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। पिता व बेटा का इलाज चल रहा है।
आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत से इलाके में हड़कम्प मचा गया है। वही परिजनों का रो-रोकर बुराहाल है।
About The Author
-बकरी चराने के लिए घर से निकले लोगों पर गिरी आकाशीय बिजली-दुबौलिया क्षेत्र के धर्म…