आईजी ने दुबौलिया थाने का किया औचक निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा निर्देश
दुबौलिया थाने का आईजी अनिल कुमार राय ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस कर्मियों से परिचय प्राप्त कर थाने के एसआई से अब तक उनके कार्यकाल मे किये गये गुड वर्क की जानकारी लेकर दिशा निर्देश दिया। आईजी पुलिस कर्मियों से अपने स्टाप व फरियादियो से मित्रवत व्यवहार करने का निर्देश दिया। थाना परिसर मे खड़ें पुराने वाहन मालिक जो मृतक हो चुके हो उनके परिजनों को सौंप कर शपथ पत्र ले। थाने के मेस के निरीक्षण के दौरान वहा पर साफ सफाई का दिशा निर्देश। वही शौचालय के पास गन्दगी देख वहा पर साफ सफाई करवाने को कहा। आईजी ने अपराध रजिस्टर, विट रजिस्टर व थाने के हिस्ट्री सिस्टर के के बारे प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार से जानकारी लिया। वही थाने पर बने सिपाही के लिए बने आरक्षी भवन का भी निरीक्षण किया।
About The Author
दुबौलिया थाने का आईजी अनिल कुमार राय ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस…