आंगनवाड़ी केन्द्र गुलौरी बर्जुग में वितरित हुआ मॉक्स व कोरोना के बचाव की दी गई जानकरी

दुबौलिया,बस्ती। विकास खण्ड दुबौलिया के ग्राम पंचायत वेदपुर राजस्व गांव गुलौरी बुजुर्ग के नव निर्मित आंगनवाड़ी केन्द्र पर “दीपक चौरसिया” ग्राम पंचायत सदस्य /स्वच्छाग्रही/ जिला अध्यक्ष ( स्वच्छताग्रही संघठन- बस्ती ) के सौजन्य से “कोरोना वायरस’ जैसी घातक महामारी से बचाव के लिए ग्राम पंचायत के राजस्व गाँव ( वेदपुर, गुलौरी बुजुर्ग, हरिवंशपुर खुर्द ) के सैकड़ो असहाय, गरीब, जरूरत मन्द महिला पुरुष व् बच्चो को सोशल डिस्टेनसिंग व् दिन में कई बार हाथ धुलने के बारे में बताया व् दिन में गर्म पानी या चाय पिए और नींबू समय अंतराल पर पिये ,फ्रीज का ठंडा पानी विल्कुल न पिए, तथा लोगो से हाथ जोड़कर अपील किया कि सरकार द्वारा समय समय पर जारी किए गए नियमो का पालन करें, दूरी बनाकर अपने अपने पड़ोसी की हर सम्भव मदद व् जागरूक करे, और मास्क की उपयोगिता बताकर लोगो में मास्क, साबुन, सेनेटाइजर, खाद्यान्न सामग्री वितरित किया। संघठन के यशस्वी संरक्षक शेर सिंह पूर्व प्रत्याशी 308 कप्तानगंज RLD, व् महामंत्री आदित्य प्रताप सिंह (राहुल) ने बताया कि बचाव ही हम सबको सुरक्षित रख सकता है,।
जनसहयोग अमरजीत सिंह कोटेदार, अभिनव पाण्डेय “बन्टी,राजेंद्र सिंह , दिलीप पांडेय, प्रधान प्रतिनिधि रमाशंकर गुप्ता वेदपुर,व्यास जी प्रधान, कल्लू सिंह प्रधान उम्मीदवार वेदपुर जी का रहाI
About The Author
दुबौलिया,बस्ती। विकास खण्ड दुबौलिया के ग्राम पंचायत वेदपुर राजस्व गांव गुलौरी बुजुर्ग के नव निर्मित…