आंगनवाड़ी और स्वयं सहायता समूह की हुई मीटिंग

कप्तानगंज से दिलीप कुमार की रिपोर्ट
कप्तानगंज ब्लाक पर आंगनवाड़ी और स्वयं सहायता समूह की हुई मीटिंग । मीटिंग में समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्री और स्वयं सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रही । बस्ती जिले में स्वयं सहायता समूह के माध्यम से एकीकृत बाल विकास सेवा के लाभार्थियों को के लाभार्थियों को ड्राई राशन आंगनबाड़ी केंद्रों पर 10 और 11 नवंबर को वितरित किया जाएगा । स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आपूर्ति विभाग गेहूं चावल आदि उपलब्ध कराएगा । इस योजना के तहत 06 माह से 03बर्ष के बच्चे को 1 किलो चावल, डेढ़ किलो गेहूं, 750 ग्राम दाल, 450 ग्राम घी, व400 ग्राम दूध दिया जाएगा । 3 वर्ष से 6 वर्ष के बच्चों को 1 किलो चावल, डेढ़ किलो गेहूं, 400 ग्राम दूध दिया जाएगा । गर्भावती व स्तनपान कराने वाली महिलाओं व स्कूल से बाहर स्कूल से बाहर 11 से 14 वर्ष किशोरियों को 1 किलो चावल, 2 किलो गेहूं, 450ग्राम घी , 750 ग्राम दाल, 750 ग्राम दूध, दिया जाएगा । गंभीर रूप से कुपोषित 06 माह से 06बर्ष के बच्चों को डेढ़ किलो चावल, ढाई किलो गेहूं, 500 ग्राम दाल, 900 ग्राम घी, 750 ग्राम दूध दिया जाएगा । बाल विकास परियोजना अधिकारी कप्तानगंजश्री मती मिथलेश बौद्ध ने बताया कि राशन वितरण में गड़बड़ी करने पर शिकायत आने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी । मीटिंग में श्रीमती मिथलेश बौद्ध, श्रीमती गीता सिंह, रवि दुबे, सभाजीत आदि अधिकारी मौजूद रहे ।
About The Author
कप्तानगंज से दिलीप कुमार की रिपोर्ट कप्तानगंज ब्लाक पर आंगनवाड़ी और स्वयं सहायता समूह की…