अवैध असलहा तस्कर को पुलिस मुठभेड़ में किया गिरफ्तार
बस्ती। जनपद बस्ती पुलिस द्वारा अवैध असलहा तस्कर को पुलिस मुठभेड़ में किया गया गिरफ्तार ।
पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री हेमराज मीना के आदेश के क्रम में जनपद बस्ती में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी कलवारी श्री अनिल कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण मे प्रभारी एस0ओ0जी0 श्री सर्वेश राय की टीम व थानाध्यक्ष कप्तानगंज श्री हरेकृष्ण उपाध्याय मय टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही के दौरान दिनांक 27.06.2020 को समय 5.30 बजे 1..उमेश चौधरी पुत्र रामाज्ञा चोधरी निवासी बरगदवां थाना कोतवाली जनपद बस्ती 2. संतोष चौधरी पुत्र रामबृक्ष चौधरी निवासी बरगदवां थाना कोतवाली जनपद बस्ती 3.धर्मेंद्र चौहान उर्फ धामू चौहान पुत्र स्व0 राजाराम निवासी हवेली खास, थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती 4.राजकुमार उर्फ हेटे चौधरी पुत्र बाबुराम निवासी पलाने थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती द्वारा पुलिस टीम पर फायर किया गया पुलिस मुठभेड में अभियुक्तो को एस 0जे0पी0 एस0 इन्टर नेशनल स्कूल के सामने पुलिया के पास से अवैध असलहा के साथ गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्त गण द्वारा पुलिस पर अवैध असलहे से फायर करने अन्य बरामदगी के आधार पर थाना कप्तानगंज पर मु0अ0सं0 117,118,119,120,121/2020 धारा 307,504,34 भादवि0 व धारा 3/7/25, आयुध अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1.उमेश चौधरी पुत्र रामाज्ञा चोधरी निवासी बरगदवां थाना कोतवाली जनपद बस्ती
- संतोष चौधरी पुत्र रामबृक्ष चौधरी निवासी बरगदवां थाना कोतवाली जनपद बस्ती
3.धर्मेंद्र चौहान उर्फ धामू चौहान पुत्र स्व0 राजाराम निवासी हवेली खास, थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती
4.राजकुमार उर्फ हेटे चौधरी पुत्र बाबुराम निवासी पलाने थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती
बरामदगी का विवरण-
1.दो अदद पिस्टल देशी 32 बोर
2.तमन्चा 303 बोर का एक अदद - तमन्चा एक अदद 12 बोर का ,
- तमन्चा तीन अदद 315 बोर का,
- जिन्दा कारतूस 0.32 का दस अदद व एक खोखा कारतुस
- 12 बोर का मिस एक अदद व दो जिन्दा कारतुस,
- पाँच अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
8.एक मोटरसाइकिल हिरो स्प्लेण्डर प्लस UP 51AQ3050
9.एक स्कूटी जूपीटर UP 51 AP8849
पुछताछ का विवरण-
अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि राजकुमार से हम लोग असलहा खरीदते हैं यह सुरेंद्र वर्मा सा0 थाना छावनी के रिश्तेदार है जो कुछ दिन पूर्व अवैध शस्त्र बनाने में जेल गए हैं उनके द्वारा सुरेंद्र वर्मा से व बिहार से असलहा लाकर बेचा जाता है हम लोग को प्रत्येक असलहा से 1500 से 2000 रू0 तक का फायदा होता है, हम लोग यह कार्य अपने आर्थिक व भौतिक लाभ के लिए करते है ।
अभियुक्त संतोष चौधरी का आपराधिक इतिहास –
1.मु0अ0सं0 2643/16 धारा 386,307,311 IPC थाना कोतवाली जनपद बस्ती - .मु0अ0सं0 161/2020 धारा 60 EX. Act थाना कोतवाली जनपद बस्ती
- मु0अ0सं0 2053/16 धारा 307,504 IPC थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती
- मु0अ0सं0 2056/16 धारा 3/25 Arms Act थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती
- मु0अ0सं0 475/ 16 धारा 307,387,120B IPC थाना कलवारी जनपद बस्ती
6.मु0अ0सं0 520/16 धारा 307,387,120B IPC 7 CLA Act थाना कलवारी जनपद बस्ती - मु0अ0सं0 537/16 धारा 387,216,311,120B IPC थाना कलवारी जनपद बस्ती
- मु0अ0सं0 2014/16 धारा 386,504,506 IPC थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1.थानाध्यक्ष कप्तानगंज श्री हरि कृष्ण उपाध्याय
2.एसओजी0 प्रभारी श्री सर्वेश राय - उ0नि0 राकेश कुमार थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती
4.सर्विलांस टीम बस्ती ।
5.का0 अजय यादव ,का0 आदित्य पांडे ,का0 बुद्धेश कुमार ,का0 दिलीप कुमार, का0 राम सुरेश एसओजी टीम बस्ती । - का0 कृष्णा यादव, का0 आनन्द यादव थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती
About The Author
बस्ती। जनपद बस्ती पुलिस द्वारा अवैध असलहा तस्कर को पुलिस मुठभेड़ में किया गया गिरफ्तार…