अभियान चलाकर एक सप्ताह में प्रवासी कामगारों का एकत्र करें डाटा, बस्ती डीएम नें दिया यह निर्देश

बस्ती। कोरोना वायरस के कारण लाकडाउन की अवधि में जिले में आये सभी प्रवासी कामगारों का डाटा अभियान चलाकर एक सप्ताह में एकत्र करने का जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने सभी तहसीलदारों को निर्देशित किया है। कलेक्टेट सभागार में आयोजित बैठक में उन्होने कहा कि प्रत्येक गाॅव में निगरानी समिति गठित है और इनके द्वारा एक रजिस्टर मेनटेन किया जा रहा है जिसमें सभी प्रवासी कामगारों की सूचना दर्ज है।
उन्होने कहा कि सभी लेखपाल रजिस्टर में दर्ज सूचना का सत्यापन कर सूची तहसील पर उपलब्ध करायेंगे। वहाॅ डाटा पोर्टल पर अपलोड करके जिला मुख्यालय को उपलब्ध कराया जायेंगा। उन्होने कहा कि लाकडाउन की अवधि में आये हुए प्रवासी कामगारों की संख्या लगभग 100626 है। इसमें से 70170 स्कैनिंग सेण्टर पर आये तथा 5455 आश्रय स्थलों पर रखे गये परन्तु जो प्रवासी कामगार सीधे अपने गाॅव पहुॅच गये उनकी सूचना तहसीलों के पास नही है।
उन्होने कहा कि 38690 प्रवासी कामगारों को खाद्यान किट तहसीलों द्वारा वितरित किया गया है। इसके अलावा शेष सभी को खाद्यान किट दिया जाना है। साथ ही भरण-पोषण के लिए 1000 रूपये की धनराशि उनके खाते में भेजी जानी है। इसके लिए सभी प्रवासी कामगारों का विवरण एवं उनका बैंक खाता नम्बर पोर्टल पर अपलोड किया जाना है।
उन्होने कहा कि स्कैनिंग सेण्टर तथा आश्रय स्थल पर प्रारम्भिक दौर में आये हुए 07 हजार प्रवासी कामगारों का मोबाईल नम्बर भी एकत्र किया जाना है। इसके बिना उनका विवरण पोर्टल पर अपलोड नही हो पायेंगा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अभियान चलाकर यह सारा डाटा एकत्र करे तथा पोर्टल पर अपलोड करें।
उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के सभी लाभार्थी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड दिया जाना है। कोरोना वायरस में लाकडाउन के कारण यह अभियान रोक दिया गया था। अब पुनः इसके लिए कैम्प आयोजित किया जा रहा है। सभी तहसील लेखपालों के माध्यम से सहयोग करते हुए सभी किसानों का क्रेडिट कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें।
बैठक में एडीएम रमेश चन्द्र, मुख्य कोषाधिकारी श्रीनिवास त्रिपाठी, अपर एसडीएम राजेश सिंह, तहसीलदार पवन जायसवाल, चन्द्रभूषण प्रताप, देवकीनन्दन त्रिपाठी, विनोद कुमार उपस्थित रहें।
About The Author
बस्ती। कोरोना वायरस के कारण लाकडाउन की अवधि में जिले में आये सभी प्रवासी कामगारों…