पिपरौल घाट पुल अप्रोच कार्य अंतिम चरण में, बारिस के पहले आवागमन के लिए होगा तैयार

कप्तानगंज, बस्ती। क्षेत्रीय विधायक सीए चंद्र प्रकाश शुक्ल के प्रस्ताव पर नौ करोड़ तीस लाख की लागत से बने पिपरौल घाट पर पीडब्ल्यूडी द्वारा अप्रोच निर्माण का काम अंतिम चरण में है। पुल का अप्रैच तैयार होने से नदी के आसपास के दर्जनों गांव के लोगों को अब 10 किलोमीटर पंडूल घाट तथा पोखरा बाजार होकर नहीं जाना पड़ेगा। क्षेत्रीय विधायक सीए चंद्र प्रकाश शुक्ल के प्रस्ताव पर बने इस पुल से मनोरमा के दक्षिण स्थित गांव के लोगों को काफी राहत भरी खबर है।
पुल का निर्माण राज्य सेतु निगम द्वारा किया गया है। एप्रोच का निर्माण प्रांतीय लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा है। यह पुल 71 मीटर लंबाई में बना है। पुल बनने से भटहा, नारायणपुर, बसंतपुर, गौहनिया, गुवांव, नयकापार, पद्मापुर, सिकटा तथा उत्तर की तरफ मीतासोती, हडही, बरहटा, मरवटिया पाण्डेय, अच्छतपुर, रखिया, वैहार पगार, खौपोखर, गड़हाओझा, सिहोंरिया, परसपुर, पगार, कौड़ीकोल, नेवादा आदि गांव के लोग आसानी से आ जा सकेगे। अब लोगों को जिला, तहसील मुख्यालय आने जाने में आसानी होगी। अंबेडकरनगर जाने वाले मुसाफिर भी इस रास्ते का आनंद ले सकेंगे।
पुल के बन जाने से ब्लॉक मुख्यालय कप्तानगंज से गांव की दूरी काफी कम हो गई है। इन गांव के लोग पहले बरसात के दिनों में नाव तथा सामान्य दिनों में बांस के बने हुए जुगाड़ से इस पार से उस पार आते जाते थे। इससे काफी मशक्कत करनी पड़ती थी। मोहित पढ़ने वाले छात्रों के लिए भी काफी सहूलियत हो गयी है।
About The Author
कप्तानगंज, बस्ती। क्षेत्रीय विधायक सीए चंद्र प्रकाश शुक्ल के प्रस्ताव पर नौ करोड़ तीस लाख…