अज्ञात वाहन की ठोकर से माँ,बेटे घायल, जिला अस्पताल रेफर

हर्रैया(बस्ती)। लखनऊ-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थानीय थाना क्षेत्र के विजरा गांव के पास बाइक को पीछे से अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया जिससे उस पर सवार सवार मां बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज पहुंचाया गया।
सोमवार की दोपहर लगभग 02:00 बजे बस्ती से दवा करा कर स्थानीय थाना क्षेत्र के गोरथनिया निवासी 27 वर्षीय कुलदीप वर्मा पुत्र राम जनक वर्मा अपनी 45 माँ लक्ष्मी देवी के साथ मोटरसाइकिल से घर जा रहे थे। विजरा गांव के पास अज्ञात वाहन ने पीछे से ठोकर मार दिया जिससे दोनों बाइक समेत गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने दोनों को जिला अस्पताल बस्ती रेफर कर दिया।
About The Author
हर्रैया(बस्ती)। लखनऊ-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थानीय थाना क्षेत्र के विजरा गांव के पास बाइक…