अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो घायल

राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाल्हीपुर गांव के सामने ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल चालक सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये जिनको एन ए एच आई की एम्बुलेंस से सी एच सी हर्रैया इलाज के लिये भेजा गया जहां पर स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सको ने एक को बस्ती जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।।
बस्ती। छावनी थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाल्हीपुर गांव के सामने अज्ञात की चपेट में आने से मोटरसाइकिल चालक सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। एन ए एच आई की एम्बुलेंस से सीएससी हर्रैया इलाज के लिये भेजा गया जहां पर स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सको ने एक को बस्ती जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
छावनी थाना क्षेत्र के पूरे हेमराज निवासी 18 वर्षीय आकाश पासवान व उसी गांव के संदीप मोटरसाइकिल से छावनी से हर्रैया की तरफ जा रहे थे कि अचानक राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाल्हीपुर गांव के सामने अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गये। जिनको एन ए एच आई की एम्बुलेंस से सीएससी हर्रैया ले जाया गया जहां पर स्थिति गंभीर होने के नाते आकाश को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय बस्ती रेफर कर दिया गया जबकि संदीप का इलाज सीएससी पर ही चल रहा है।
About The Author
राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाल्हीपुर गांव के सामने ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल…