अज्ञात ट्रेलर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

दुबौलिया पुलिस ने डीसीएम के खलासी कृष्ण कुमार के तहरीर पर अज्ञात ट्रेलर चालक के खिलाफ धारा 279/304ए भादसं0 पंजीकृत कर शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
बताते चले कि शनिवार की सुवह समय करीब 06.45 बजे दुबौलिया क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पैकापुर के पास रामजनाकी रोड के किनारे खड़ी खराब डी0सी0एम0 यूपी 70 बीटी 9464 जिसको डी0सी0एम0 चालक दयाशंकर पुत्र हरिशंकर यादव साकिन बनैकापुर थाना इनायतनगर जिला अयोध्या ( फैजाबाद ) द्वारा रिपेयर किया जा रहा था कि पीछे से वाहन संख्या यूपी 53 एटी 7068 ट्रेलर का चालक नाम पता अज्ञात ने ट्रेलर को लापरवाही पूर्वक चलाते हुये डी0सी0एम उपरोक्त मे ठोकर मार दियाI जिससे डी0सी0एम0 चालक दयाशंकर उपरोक्त की मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने ट्रेलर चालक नाम व पता अज्ञात के खिलाफ मु0अ0सं0 217/20 धारा 279/304ए भादसं0 पंजीकृत कर शव को पुलिस कब्जे मे लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
About The Author
दुबौलिया पुलिस ने डीसीएम के खलासी कृष्ण कुमार के तहरीर पर अज्ञात ट्रेलर चालक…