अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व स्वास्थ्य कर्मियों ने स्वास्थ्य केंद्र पर स्टाल लगा कर प्रवासियों को कराएं भोजन
कुदरहा, बस्ती। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा ( बनहरा) पर आने वाले प्रवासियों का स्वास्थ्य टीम द्वारा लोगों का परीक्षण करने के पश्चात अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व कोरोना योद्धाओं के सहयोग से परिसर में स्टाल लगाकर सैकड़ों लोगों को भोजन कराएं। जिससे भूख और प्यास से बेहाल लोग कोरोना योद्धा व समाज सेवियों को आशीर्वाद देते रहे।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सुबह से ही जांच कराने के लिये प्रवासियों की लंबी कतार लग जाती है। इनके बेबसी को देख अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व समाज सेवी राजपुर बैरियहवा गांव निवासी प्रद्युम्न शुक्ल व फार्मासिस्ट दीनानाथ वर्मा के सहयोग से परिसर में स्टाल लगाकर सैकड़ों प्रवासियों व नन्हे-मुन्ने बच्चों को भोजन कराया। जिसमें स्वास्थ्य कर्मियों ने भी चढ़ा बढ़ाकर सहभागिता निभाई। प्रवासी रामहित, शोहरत, साहब राम, श्यामदीन, मोनू,झिनकू, रामसागर सहित तमाम प्रवासियों ने स्टार पर भोजन करा रहे लोगों की प्रशंसा करते हुए आशीर्वाद देते नहीं थके। प्रवासियों ने बताया कि हम लोग सीधे जांच कराने स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे हैं काफी भूख लगी थी यहां लगे भोजन के स्टाल पर भोजन करके बड़ी तसल्ली हुई । वही स्वास्थ्य कर्मियों की भी प्रशंसा की।
स्वास्थ्य कर्मी सुमन चौधरी, बिंदु, आशीष मिश्र, रूपम, चंद्रप्रकाश, विजय कुमार, अंजू सिंह, बृजभूषण, शालिनी, माया देवी, किरण देवी, रामप्रकाश, अनुराधा, दीपिका, विशाल मिश्र सहित तमाम स्वास्थ्य कर्मियों ने लोगों को भोजन कराएं और सहयोग भी किये।
About The Author
कुदरहा, बस्ती। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा ( बनहरा) पर आने वाले प्रवासियों का स्वास्थ्य टीम…