अकबरपुर चीनी मिल के कई कांटा को हटाने को लेकर किसानों ने किया उग्र प्रदर्शन
कुदरहा, बस्ती। विकास खण्ड कुदरहा क्षेत्र में स्थापित गन्ना क्रय केंद्र पाऊं, तुरकौलिया, गायघाट और जनवल में लगे अकबरपुर चीनी मिल का कांटा हटाकर मुण्डेरवा चीनी मिल में शामिल किए जाने की जानकारी होने पर किसानों ने गन्ना क्रय केंद्र पाऊं पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। सूचना पर पहुंचे दोनों मिलो के अधिकारी किसानों को समझाने बुझाने में लगे रहे। लेकिन उनका प्रयास विफल रहा।
अकबरपुर चीनी मिल का गन्ना क्रय केंद्र पाऊं में स्थापित है। जहां किसान बरसों से अपने गन्ने की उपज को सरलता से बेचते आ रहे हैं। लेकिन शुक्रवार को किसानों को जानकारी हुई कि अब यह सेंटर बंद हो जाएगा और यहां मुंडेरवा चीनी मिल का नया सेंटर लगाया जाएगा। जिसको लेकर किसान काफी आक्रोश हो गये और केंद्र पर अपना विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिए। केंद्र पर तैनात कांटा बाबू ने इसकी जानकारी संबंधित अधिकारियों को दिया।
मौके पर पहुंचे अकबरपुर चीनी मिल के गन्ना अधिकारी रमेश पाण्डेय ने प्रदर्शन कर रहे किसानों को समझाने का काफी प्रयास किया। लेकिन किसान अपनी जिद पर अड़े रहे। उन्होंने बताया कि इस माह की 30 तारीख तक निकली पर्ची का तौल किया जाएगा।
गन्ना क्रय केंद्र पाऊं पर पहुंचे मुंडेरवा चीनी मिल के उप महाप्रबंधक गन्ना श्रवन सिंह ने बताया कि शासन द्वारा पाऊं, तुरकौलिया, गायघाट, जनवल गन्ना क्रय केंद्र को अकबरपुर चीनी मिल से हटाकर मुंडेरवा को एलाट कर दिया गया है। जिसको सुनते ही किसानों का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया और तीखी नोकझोंक शुरू हो गई। किसानों का कहना था कि अकबरपुर चीनी मिल हर 15वें दिन भुगतान दे देता है लेकिन मुंडेरवा चीनी मिल किसानों का पैसा काफी दिन तक बकाया रखता है। जिससे किसान अपना गन्ना अकबरपुर चीनी मिल को ही देना चाहते हैं। उनका यह भी कहना है कि गन्ने को जला देंगे लेकिन मुंडेरवा चीनी मिल को गन्ना नहीं बेचेंगे।
किसान यूनियन के जिला संगठन मंत्री ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि किसानों की समस्याओं को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन किया जा रहा है और जिम्मेदार अधिकारियों को ज्ञापन दिया जा चुका है।
प्रदर्शन में किसान भगवती शुक्ला, राजेन्द्र चौधरी, सलाउद्दीन, कमालुद्दीन, मोहम्मद सुलेमान, मनोज कुमार, अरविंद नायक, प्रमेन्द्र पासवान, रमेश चंद्र, जगराम चौधरी, राधेश्याम यादव, पवन कुमार सहित बड़ी संख्या में किसान शामिल रहे।
About The Author
कुदरहा, बस्ती। विकास खण्ड कुदरहा क्षेत्र में स्थापित गन्ना क्रय केंद्र पाऊं, तुरकौलिया, गायघाट और…