बभनान गन्ना समिति के सामान्य निकाय की बैठक में गन्ना सुरक्षा, बजट सहित अन्य जरूरी मुद्दों पर हुई चर्चा

बभनान गन्ना समिति के सामान्य निकाय की बैठक सोमवार को हुई जिसमें गन्ना सुरक्षा, बजट सहित अन्य जरूरी मुद्दों पर चर्चा हुई। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पेराई सत्र 2020-21 में समिति क्षेत्र का गन्ना बभनान चीनी मिल को दिया जाएगा।
विनोद सिंह ने कहा कि किसानों का बकाया गन्ना मूल्य ब्याज सहित भुगतान किया जाए। गन्ना का मूल्य 450 रुपये प्रति क्विंटल किया जाए। क्षेत्र के माझा मानपुर गांव में एक नया क्रय केंद्र खोलने की मांग उठी। बभनान चीनी मिल के उप महाप्रबंधक गन्ना आरसी राय ने कहा कि बभनान चीनी मिल अब तक 87 फीसद गन्ना मूल्य का भुगतान कर चुकी है। शेष 13 फीसद बकाये का शीघ्र भुगतान करा दिया जाएगा। वैसे भी भुगतान के मामले में हमारी मिल सबसे आगे है। समिति के सचिव मोतीराम, प्रमोद सिंह, उपेंद्र सिंह, आजाद सिंह, अजय तिवारी, गुरुशरण, सत्यनारायण पटेल मौजूद रहे।
About The Author
बभनान गन्ना समिति के सामान्य निकाय की बैठक सोमवार को हुई जिसमें गन्ना सुरक्षा, बजट…